मुंबई : छत्तीसगढ़ में सुब्रतो इंटरनॅशनल पाॅवरलिफ्टिग प्रतियोगता में महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित भिवंडी की रहने वाली मारिया पटेल ने इस बार भी छत्तीसगढ़ में सुब्रतो इंटरनॅशनल नॅशनल पॉवर लिफ्टिंग मे एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल. एक ब्रांस मेडल, और बेंच प्रेस मे एक गोल्ड ट्रॉफी हसिल की साथ ही साथ महाराष्ट्र को मिली चॅम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करके इस भारत की बेटी ने महाराष्ट्र का नाम रोशन करके के नया इतिहास रच दिया है। महाराष्ट्र की मारिया पटेल ने 23 में अंतरराष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग और नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मारिया ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
बता दें कि 5 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक इडेन गार्डन हॉल रायगढ़ छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमे विभिन्न.राज्य के खिलाड़ियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस खेल चैंपियन प्रतियोगी में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ और तृतीय स्थान पर उत्तर प्रदेश के पावर लिफ्टिंग के खिलाडी ने अपना परचम लहराया है। इस चॅम्पियन खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ की महापौर जानकी कुटेजा और अन्य मान्यवर के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वालो और साहसी खिलाड़ियों का मनोबल समय समय पर बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी और महाराष्ट्र पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के अन्य सदस्यों के साथ में सुशील जाधव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सुशील जाधव ने मेडल देकर खिलाड़ियों का सामान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया साथ ही उनको भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी। नए साल के मौके पर मारिया पटेल द्वारा महाराष्ट्र के नाम चैंपियन ट्रॉफी और गोल्ड मेडल करने से राज्य का नाम और रोशन कर दिया। यह खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए नए साल का एक अच्छा आगाज किया है।