Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

पुलिसकर्मी लगातार रक्तदान कर बचा रहे मरीजों की जिंदगी

✍️ रीता सिंह

चित्तौड़गढ़ ; वर्तमान में डेंगू की बीमारी बहुत ही घातक रूप से चल रही है जिससे जिला अस्पताल सांवलिया जी चित्तौड़गढ़ में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा मरीजों में प्लेटलेटस की कमी हो रही है जिससे फ्रेश ब्लड डोनर की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए लगातार चित्तौड़गढ़ पुलिस के जवान रक्तदान कर रहे हैं कोरोना काल में भी सैकड़ों पुलिस जवानों ने ऐसी विकट संकट की घड़ी में रक्तदान किया था तथा 14 अक्टबर 2021 को एक डेंगू पीड़ित महिला पुष्पा जाट पत्नी किशन लाल जाट निवासी भीमगढ़ को प्लेटलेटस की कमी हो जाने से 2 दो यूनिट फ्रेश ब्लड की आवश्यकता हुई तो परिजनों ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया जिस पर सदर थाना चित्तौड़गढ़ में तैनात जवानों ने अपनी ड्यूटी से आकर फ्रेश ब्लड रक्तदान किया जिनमें श्री भगवत सिंह ,श्री दुर्गेश सिंह , श्री सद्दाम हुसैन मंसूरी ने रक्तदान कर डेंगू पीड़ित महिला को एक नया जीवनदान दिया और सभी आमजन को यह संदेश दिया और अपील की कि वर्तमान में डेंगू बीमारी बहुत ही विकराल रूप में चल रही है जिससे सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए.. .

Related posts

ऑडी इंडिया ने ‘ऑडी ए4 प्रीमियम’ के लॉन्च की घोषणा की

Khula Sach

एएससीआई की गेमिंग गाइडलाइंस को ग्राहकों से शानदार प्रतिसाद मिला

Khula Sach

‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी

Khula Sach

Leave a Comment