Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

ऑडी इंडिया ने ‘ऑडी ए4 प्रीमियम’ के लॉन्च की घोषणा की

~ नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ उपलब्ध

मुंबई : जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी ए4 के नये वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम के लॉन्च की घोषणा की है, जो साल 2021 में कंपनी को मिली सफलता का जश्न मनाने के लिये है। ऑडी ए4 अपने पाँचवे जनरेशन में नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ आई है। उसका इंजिन 140 केडब्ल्यू (190 एचपी) पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ऑडी ए4 प्रीमियम मौजूदा लाइन अप में जुड़ी है, जिसमें ए4 प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स हैं। ऑडी ए4 प्रीमियम की एक्‍स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी ए4 को जनवरी में लॉन्च के बाद से ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है- यह कार ऐतिहासिक रूप से अपने ब्राण्ड के लिये एक वॉल्यूम सेलर रही है। आज हम साल 2021 में अपने ब्राण्ड को मिली सफलता को यादगार बनाने के लिये नया वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम पेश करते हुए खुश हैं। यह जश्न मनाने का वक्‍त है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम अपने ग्राहकों को चुनने के लिये तीन ट्रिम लेवल्स दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इससे लगातार बढ़ रही ऑडी फैमिली को और भी ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।”

ऑडी ए4 प्रीमियम 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजिन से पावर्ड, जो 140 केडब्ल्यू (190 एचपी) पावर और 320 एनएम टॉर्क देता है। ऑडी ए4 40 टीएफएसआई 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 25.65 से.मी. की एमएमआई सेंट्रल टचस्क्रीन, इंफोटेनमेन्ट सिस्टम में ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोनबॉक्स लाइट के साथ सिंगल ज़ोन ऑटो एयर कंडीशनिंग, 6 एयरबैग्स और सिंगल कलर एम्बियेंट लाइटिंग दिए गए हैं।

ऑडी ए4 प्रीमियम की इक्विपमेंट लिस्ट में शामिल हैं:

› सिग्नैचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स

› एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स

› ग्लास सनरूफ

› ऑडी साउंड सिस्टम

› ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस

› वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट

› पार्किंग ऐड प्लस और रियर व्यू कैमरा

› ऑडी ड्राइव सिलेक्ट

› सिंगल ज़ोन डीलक्स ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग

› 25.65 से.मी. सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन

› कलर डिस्प्ले वाला ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम

› एम्बियेंट लाइटिंग- सिंगल कलर

› 6 एयरबैग्स

› इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

› एल्युमिनियम एलिप्स में इनलेज

› इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर्स

› लेदर/ लेदरेट अपहोल्सटरी

› फ्रंट सीट्स के लिये 4-वे लुंबर सपोर्ट

› ऑटोमैटिक एंटी-ग्लेयर एक्शन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स

› स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल

Related posts

Poem : “दर्द क्या होता है…”

Khula Sach

एंजेल ब्रोकिंग ने स्मार्ट स्टोर लॉन्च किया

Khula Sach

Mumbai : बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई उपनगर अंचल ने 86 करोड़ रुपए के बांटे लोन

Khula Sach

Leave a Comment