Khula Sach
ताज़ा खबर मनोरंजन

‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी

♦ रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय 

मुंबई : हमराही फिल्मस के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी कर दिया गया है। इस होली गीत में स्वर दिया है भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने गायक आलोक कुमार ने। वैसे गीतकार बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी के द्वारा लिखे गए इस फिल्म के अन्य गीतों में भी संगीतकार राजेश गुप्ता ने अपने संगीत के माध्यम से बिहार की लोक कला संस्कृति, प्रचलित पारम्परिक गीतों व मधुर संगीत का एहसास कराने का प्रयास किया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है।

निर्माता त्रय वरुण पांडेय, दियाशशि प्रकाश एवं रामजी सिंह की इस फिल्म के निर्देशक राजेश राजपूत और एडिटर अमित आनंद हैं। इस फिल्म की कथा, पटकथा एवं संवाद लिखा है मीडिया जगत के चर्चित पत्रिका ‘सिने आजकल’ के प्रधान संपादक एवं सिहेक्ट मीडिया के जी एम डी  कुमार  समत ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप हमराही, अभिलाषा, प्रिया राजपूत, अनिता सिंह, गोपाल राय, नीरज बादशाह, आरके गोश्वामी और आरआर भोजपुरी आदि हैं।

Related posts

आर.झा कालेज की छात्रा ऋचा कुमारी ने बढ़ाया जिले का गौरव

Khula Sach

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित पुरुस्कार समारोह सम्पन्न 

Khula Sach

तलाश अभी बाकी है…

Khula Sach

Leave a Comment