Khula Sach
अन्यताज़ा खबरदेश-विदेश

New Delhi : एम वी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण महत्व व हमारा अस्तित्व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

‌मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों को हरियाली के मीत सम्मान से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : रेनू मिश्रा

नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु एम वी फाउंडेशन दिल्ली ( रजि०) द्वारा समाज में पर्यावरण संरक्षण, महत्वपूर्ण हमारा अस्तित्व इस विषय पर विशेष जागरूकता कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिससे समाज में अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण का महत्व समझें और पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। एम वी फाउंडेशन दिल्ली एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो विगत कई वर्षों से विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कार्य करती आई है, समय-समय पर पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को किताबें तथा पेंसिल वितरण, वृद्धजनों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की चीजें जैसे टूथपेस्ट, साबुन, तेल इत्यादि वृद्धाश्रम में जाकर देना, समाज में तंबाकू सेवन से होने वाली स्वास्थ्य की हानियों के बारे में गांव-गांव जाकर लोगों को बताना और दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना, महिला सशक्तिकरण, मंदिर निर्माण, कोरोना काल में अन्न, फल, साग सब्जी और आवश्यक दवाइयां मास्क इत्यादि वितरण का कार्य करती आई है।

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 21 आम और 51 नीम का पौधारोपण किया गया। तुलसी और मीठा नीम (करी पत्ता) जैसे आवश्यक पौधों को भी लगाया गया और इसका महत्व भी बताया गया। जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध जन हैं दीन दयाल दीक्षित, सुधीर श्रीवास्तव गोंडा उत्तर प्रदेश, श्याम मठपाल उदयपुर, स्वाति जैसलमेरिया “रेवा”, सुनीता हेड़ा जोधपुर, रमाकांत सोनी नवलगढ़, सुखविंदर सिंह मनसीरत, भास्कर सिंह मणिक कोंच,(प्रो.) डॉ.शरद नारायण खरे, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम, मधु वैष्णव मान्या जोधपुर, दीपा पंत शीतल उदयपुर राजस्थान, देवयानी जोशी उदयपुर राजस्थान, राजकमल खुरपेंची, रामनगर बाराबंकी, गायत्री ठाकुर”सक्षम”, नूतन मिश्रा प्रयागराज, गीता पांडे अपराजिता, रेनू मिश्रा दीपशिखा, कविता पंत अहमदाबाद गुजरात, सुदिति पंत अहमदाबाद गुजरात, आराधना प्रियदर्शनी बेंगलुरु कर्नाटक, अशोक गोयल पिलखुवा, ललिता पाण्डेय दिल्ली, चेतना चितेरी प्रयागराज, उपेंद्र अजनबी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, डॉ विनीत अग्निहोत्री हरिद्वार, खजान सिंह दिल्ली, राजेश त्रिपाठी नीलू सतना, एम.एल. नत्थानी रायपुर, पल्लवी भूञा /असम विश्वनाथ, रंजना बिनानी “काव्या”, रश्मि सुमन पटना, कलावती करवा षोडश कला, संगीता आनंद”गीत”, किरण तिवारी”गुंजिता”, अजय पटनायक “मयंक” अंबिका अंशु सतना मध्य प्रदेश, अमित सिंह बाबा, ताराचंद विश्वकर्मा आदि‌ सभी प्रतिभागियों को एम वी फाउंडेशन दिल्ली की ओर से हरियाली के मीत सम्मान से सम्मानित किया गया और फाउंडेशन द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सभी ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया।

Related posts

Poem : “दर्द क्या होता है…”

Khula Sach

जीपीएफआई की बैठक में डिजिटल भुगतान प्रणालियों पर हुई चर्चा

Khula Sach

ईज़मायट्रिप ने कॉर्पोरेट ट्रैवेल बिजनेस डिविजन पेश किया

Khula Sach

Leave a Comment