Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

ट्रेडइंडिया द्वारा ‘मेडिकल और हेल्थकेयर एक्सपो इंडिया 2021’ का आयोजन

~ वैश्विक चिकित्सा खरीदारों के बीच व्यापार बढ़ाने के नए अवसर मुहैया कराएगा 

मुंबई : देश का प्रमुख बी2बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म ट्रेडइंडिया अपने नौवें ऐतिहासिक वर्चुअल इवेंट मेडिकल एंड हेल्थकेयर एक्सपो इंडिया 2021 की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। 10 से 12 जून के बीच होने वाली महत्वपूर्ण मेडिकल प्रदर्शनी भारतीय निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों, अस्पताल और चिकित्सा आपूर्ति, फार्मास्युटिकल दवाओं और दवाओं और अन्य स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों के निर्यातकों को स्वास्थ्य क्षेत्र में नए व्यापार सहयोग की संभावनाओं और सफलताओं की खोज में मदद करेगी।

ट्रेडइंडिया डॉटकॉम के सीईओ श्री संदीप छेत्री ने कहा, ‘महामारी के ऐसे निराशाजनक समय में ट्रेडइंडिया देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए वर्चुअल मेडिकल एक्सपो आयोजित करके अपने सामाजिक दायित्व को पूरा कर रहा है। महामारी के दौरान आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और प्रणालियों का उत्पादन करने के लिए कई निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमारा देश न केवल अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा, बल्कि हमारे देश के लोगों को घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई का एक बड़ा मौका भी देगा।’

अथक प्रयासों से महामारी का मुकाबला करने के उद्देश्य के साथ ट्रेडइंडिया भारतीय मेडिकल सप्लायर्स और मैन्युफैक्चरर्स को ग्लोबल और वास्तविक खरीदारों के साथ डिजिटल रूप से जुड़ने, विजिटर्स को प्रोडक्ट और सेवाएं दिखाने, व्यावसायिक साझेदारी और चैनल बनाने, योग्य लीड हासिल करने और वितरकों को नियुक्त करने व प्रदर्शनी का अवसर देने के लिए भारत के पहले और सबसे बड़े वर्चुअल मेडिकल और हेल्थकेयर एक्सपो के तौर पर एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।

Related posts

Mirzapur : छोटे भाई की पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर करवाई थी जेठ की हत्या

Khula Sach

Mumbai : धूमधाम से मनाया गया उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव का

Khula Sach

नियम-आधारित निवेश इंजनों के माध्यम से पूंजी बाजारों में मिलेनियल्स का प्रवेश

Khula Sach

Leave a Comment