Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : 12 चकों में किया जायेगा मतगणना का कार्य

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत निर्धारित 2 मई 2021 हेतु प्रत्येक विकास खण्डों के निर्धारित मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य 12 चकों में किया जायेगा। प्रत्येक न्याय पंचायत में लगाई गयी मतगणना भेजों पर चक्रवार ग्राम पंचायत आवंटित होगी। इसकी सूचना प्रत्याशी एवं गणना एजेण्ट गेट पर लगे चकवार चार्ट से प्राप्त कर सकते हैं। एक ग्राम पंचायत की गणना पूर्ण होने में लगभग 01 घण्टे लगने की संभावना है। मतगणना केन्द्र पर जिस ग्राम पंचायत की गणना प्रारम्भ होगी, उस ग्राम पंचायत के नाम पुकारे जाने के बाद ही उस ग्राम पंचायत से सम्बन्धित चारों पदों के प्रत्याशी एवं एजेण्ट अन्दर प्रवेश कर सकेंगे। अन्य अपने चक के आने की प्रतीक्षा करेंगे। अतएव समस्त प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं से अपील है कि यदि उनसे सम्बन्धित ग्राम पंचायत या बूथ की गणना न हो रही हो तो अन्दर जाने की कोशिश न करें।

Related posts

भोजपुरी फिल्म “सजना को भा गई सजनी” का मुहूर्त संपन्न

Khula Sach

Mirzapur : 26 ग्राम नशीले पाउडर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

Mirzapur : मिशन 2022 के मद्देनजर अपना दल (एस) संगठन की कमियों को दूर करने में जुटा

Khula Sach

Leave a Comment