विन्ध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : कोविड -19 के दृष्टिगत शासन द्वारा साप्ताहिक बन्दी की जाँच पड़ताल के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने विन्ध्यवासिनी मन्दिर व अमरावती पर पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुरानी व्हीआईपी मार्ग पर उन्होंने कई लोगो को बिना मास्क के देखा जिस पर उन्होंने मन्दिर सुरक्षा प्रभारी को चेताया कि इतने गम्भीर संक्रमण के प्रति लोग इतने लापरवाह है । ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाई करिए । इसके बाद विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर चक्रमण करते हुए सभी ड्यूटी स्थलों का निरीक्षण किया , तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी जारी करते नज़र आये ।