Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : 26 ग्राम नशीले पाउडर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (.प्र.) : अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 25 दिसम्बर 2020 को प्र0नि0 रमेश यादव मय हमराह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर खास की सूचना के आधार पर रतनगंज पुलिया से वकील पुत्र बाबू लल्लन निवासी घण्टाघर मछली का पुल गली थाना को0शहर मीरजापुर को 5 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, सुमित अग्रहरी पुत्र कैलाश अग्रहरी निवासी मकरीखोह थाना को0कटरा मीरजापुर को 15 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, व मो0 मुन्ना पुत्र स्व0 मो0 नन्हकू निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर को 6 ग्राम नशीले पाउडर के साथ, इस प्रकार कुल 26 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) के साथ घटना कारित करने से पूर्व सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियुक्तगण के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Related posts

चंडीगढ़: कृषि कार्य समूह की जी20 बैठक में खाद्य सुरक्षा और पोषण पर हुई चर्चा

Khula Sach

ऑडी ने भारत में 15 सुनहरे वर्ष पूरे किए

Khula Sach

एण्डटीवी के ‘येशु‘ में गिरिराज काबरा निभाएंगे देवदूत की भूमिका

Khula Sach

Leave a Comment