रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ.प्र.) : विन्ध्य कॉरिडोर में खरीदी गई सम्पत्तियों में से बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह ने जारी किया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि खरीदी सम्पत्तियों में बिजली के बिल का अतिरिक्त बोझ न बढ़े, इसलिए कनेक्शन काटने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश जारी किया गया है। इस मामले पर विद्युत विभाग के जेई विजय केशरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कुछ पांच कनेक्शन विच्छेद किये गए।