Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

सनातन संस्कृति का प्रतीक अपना तिरंगा !

– सलिल पाण्डेय

सनातन संस्कृति प्रथम पुरुष सूर्य भगवान को मानती है। तिरंगा में भगवान भाष्कर का संपूर्ण रूप समाहित है ।

केसरिया रंग ~ सूर्य नारायण उदित होते हैं तो उस वक्त का रूप केसरिया ही होता है। इस किरण में स्वास्थ्य, ज्ञान- विज्ञान की तरंगें होती हैं । हमारे शरीर के रक्त को ऊर्जा देती हैं।

सफेद रंग ~ तिरंगे का बीच का श्वेत रंग भी सूर्य के पूरे दिन की तरह श्वेत रहता है । जो वनस्पतियों के विकास में योगदान करता है । इसके अलावा सफेदी सत्यता और सकारात्मकता का सूचक है।

हरा रंग ~ सूर्य की किरणें जब खेतों को स्पर्श करती हैं तब उसमें अन्न उत्पादित होता है । इसके बिना इंसान जी नहीं सकता।

चक्र ~ सूर्य भगवान निरन्तर चक्रमण करते हैं।

24 तीलियाँ ~ गायत्री मन्त्र के 24 अक्षरों का सूचक। शरीर को संचालित करने वाले 12×2=24 हार्मोन्स को सशक्त बनाए बिना स्वस्थ जीवन संभव नहीं। मेल-फीमेल के 24 घण्टे में ये हार्मोन्स अपनी भूमिका (ड्यूटी) बदलते रहते हैं।

निहितार्थ – गायत्री मन्त्र के भू:- भुव- स्व: के सूचक इस ध्वज की तीन बार *”जय”* (जय हे, जय हे, जय हे) के साथ पुरुषार्थ चतुष्टय, चार युग, चार वर्ण, चारों दिशाओं की “जय, जय, जय, जय हे” बोलकर गौरवान्वित होने का पर्व है गणतन्त्र-दिवस।

“लेखक मीरजापुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही “मर्द” व “विंध्यप्रसाद” के संपादक है।”

Related posts

भारत में ट्रैवेल करना पसंद करते हैं अमेरिका, यूके और कनाडा के पर्यटक

Khula Sach

प्रिया वीडियो भोजपुरी चैनल पर देखें फ्री में फ़िल्म “मोर पिया हरजाई”

Khula Sach

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय मुलाकात के बाद स्टडी ग्रुप का बड़ा फैसला

Khula Sach

Leave a Comment