Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : जमीन और जान दोनों खतरे में, शोभनाथ ने डीएम के यहां लगाइ अर्जी

मिर्जापुर :  देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कतरन (डिहवा) निवासी शोभनाथ पुत्र शिवनारायण ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को दिए अर्जी में गुहार लगाई है कि उनकी जान और माल की रक्षा की जाए पत्र के मुताबिक शोभनाथ ने लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ जिसमें लखंदर ,बबलू, मुकेश, महेंद्र ,संतोष, मंत्री , महेश ,राहुल ,लखन, चीनी, आदि पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनतीस जुलाई को उनकी खरीदी हुई जमीन पर अवैध रूप से एक दर्जन लोग जान मारने की धमकी देते हुए जमीन कब्जा करने का ऐलान कर दिया उसके बाद प्रार्थी डर और सदमे में आकर तत्काल पुलिस की मदद लेना चाहा 112 नंबर पर फोन से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद चौकी इंचार्ज बरकच्छा के द्वारा पीड़ित प्रार्थी को ही चौकी पर बुला लिया गया और 107 ,116 ,151 में चालान कर दिया गया, उसके बावजूद विपक्षी गणों के द्वारा निरंतर धमकी दिए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।

 विपक्षियों के द्वारा परिवार को खत्म करने की धमकी के बाद विपक्षी जमीन को कब्जा करने की नियत से निरंतर दबाव बना रहे हैं जबकि शोभनाथ के मुताबिक आराजी संख्या 114 रकवा पांच का मामला न्यायालय से शोभनाथ के पक्ष में आदेश जारी किया जा चुका है। शोभनाथ के मुताबिक शोभनाथ के पक्ष में जारी आदेश के खिलाफ विपक्षियों ने उच्च न्यायालय का रुख किया जहां पर हाई कोर्ट के द्वारा भी उक्त जमीन पर स्थगन आदेश जारी किया गया है उच्च न्यायालय के द्वारा जारी स्थगन आदेश के बावजूद शोभनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उसकी जमीन पर निरंतर विपक्षी कब्जा करने की फिराक में पड़े हैं और कभी भी उनकी जान जा सकती है शोभनाथ ने अपनी जान और जमीन की सुरक्षा की गुहार जिलाधिकारी मिर्जापुर और पुलिस अधीक्षक से लगाई है।

सोमनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाना स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है ऐसे में बरकच्छा चौकी को अपने कार्य ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।

Related posts

‘सरहद’ : कश्मीर घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक संपूर्ण एक्शन थ्रिलर

Khula Sach

Mirzapur : टी.बी. जागरूकता व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित

Khula Sach

पेटीएम ने आइआरसीटीसी के साथ साझेदारी को मजबूत किया

Khula Sach

Leave a Comment