Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : टी.बी. जागरूकता व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : कमलेश मौर्या

मीरजापुर, (उ.प्र.) : पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सी.बी.सी.आई. कार्ड संस्था (अक्षय परियोजना) द्वारा टी.बी.जागरूकता व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम महुवट, बरौधा में किया गया।

सी.बी.सी.आई. कार्ड संस्था के जिला समन्वयक कमलेश विश्वकर्मा बताया कि शिविर में लोगो को टी.बी. के लक्षण, नि:शुल्क जाँच, उपचार, रोकथाम एवं निक्षय पोषण योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्वेक्षक समीम अहमद के द्वारा बताया गया कि सभी टीबी रोगियों को पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपये प्रति माह रोगियों को दिया जाता है और कैम्प में कुल 10 संभावित मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही पाये गये संभावित टीबी मरीजो की खंखार जाँच के सेम्पल लिये गये। इस कार्यक्रम में एस टी एल एस सबीर अहमद, अक्षय मित्र चंद्रमणि, ग्राम प्रधान राजेन्द्र, उर्मिला देवी आशा, राजकुमारी देवी, आगनवाड़ी सुशील देवी एवम अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 128 वें चरण का सफाई अभियान

Khula Sach

यूपी दिवस महज पैसों की बर्बादी और आत्ममुग्धता का शो- अजय कुमार लल्लू

Khula Sach

गढ़चिरौली में आम आदमी पार्टी की दमदार उपस्थिति ; ग्राम पंचायत चुनावों में राज्य भर में शानदार जीत

Khula Sach

Leave a Comment