Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

मजदूर दिवस: मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना

✍️ सीमा त्रिपाठी, लालगंज प्रतापगढ़

आज 1 मई को भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना है और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करना है इस दिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता को मजबूत करने के लिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भी है इसलिए आज के दिन रैलियां निकालकर सम्मेलन तथा सभा करके मजदूरों के त्याग को याद किया जाता है भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1923 को चेन्नई में हुई यही पहली बार लाल रंग का झंडा मजदूर दिवस के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया गया मजदूरों को सम्मान के अलावा उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी इस दिन को मनाते हैं ताकि मजदूरों की स्थिति में सुधार लाया जा सके मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हर मजदूर को रोजी-रोटी मिलने लगे इस दिन मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाई जाती है तथा मजदूरों के शोषण पर रोक और जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।

Related posts

द मॉम्स कं. ने ब्रांड एम्बेसडर सोनम ए. कपूर के साथ अपने अभियान ‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’ के साथ अपना नया विज़न पेश किया

Khula Sach

Mirzapur : अवैध रूप से विदेशी व देशी शराब की संचालित फैक्ट्री का भंडाफोड़

Khula Sach

सुशील मोदी का सोनिया गांधी पर हमला- 26/11 पर मनीष तिवारी के बयान पर चुप्पी तोड़ें कांग्रेस सुप्रीमो

Khula Sach

Leave a Comment