Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशधर्म एवं आस्थाराज्य

बच्चे हमारे भविष्य की अमूल्य धरोहर है

वसई/पालघर : बच्चों में मूल्य शिक्षा के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, वसई, की तरफ से हर सेवास्थान पर समर कॅम्प का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय अभियान मे 5 से शुरू हुआ जो 7 मई तक चलेगा। इस दौरान बच्चो के लिए खेल खेल मे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यो को धारण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रोग्राम मे बडी संख्या मे बच्चो ने हिस्सा लेकर मेडिटेशन और जीवनमूल्यो का अभ्यास करेंगे। चित्रकला, कहानियॉ, व्हॅल्यू गेम्स जैसे माध्यम से बच्चो मे जागरुकता लाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम का बच्चे भरपूर लाभ उठा सकते है।

समर कैंप के आयोजन के अवसर पर विरार सेवाकेंद्र पर प्रमुख अतिथि संजय ढाणे जी, जो कम्प्यूटर अकादमी चलाते है, ने बच्चो को प्रोत्साहित करने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने मेडिटेशन के महत्व को बच्चो मे जगाने की बात की सराहना की। इस पूरे प्रोग्राम के प्रति शुभभावनाओं के साथ उन्होंने शुभकामनाए दी।

Related posts

मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने लेज़र प्रिंटर्स की स्मार्ट रेंज लॉन्च की

Khula Sach

Dance Deewane : विशेषज्ञ कोरियोग्राफर धर्मेश माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ तीसरे जज के रूप में शामिल होंगे

Khula Sach

सुमन नेगी उर्फ सब्बो  की शार्ट फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ की शूटिंग हुई पूरी जल्द होगी रिलीज

Khula Sach

Leave a Comment