Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरदेश-विदेशमनोरंजन

द मॉम्स कं. ने ब्रांड एम्बेसडर सोनम ए. कपूर के साथ अपने अभियान ‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’ के साथ अपना नया विज़न पेश किया

मुंबई : भारत के अग्रणी टॉक्सिन-फ्री एवं नैचुरल पर्सनल केयर डी2सी ब्रांड, द मॉम्स कं. ने अपना नया अभियान ‘‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’’ पेश किया है। यह अभियान माँ के शरीर की बदलती स्थिति को समझता है और खास माँ और शिशुओं के लिए बनाए गए टॉक्सिन-फ्री उत्पादों द्वारा उनकी मदद कर उनका सम्मान करता है। यह नया डिजिटल कैम्पेन ब्रांड एम्बेसडर, सोनम. ए. कपूर द्वारा माँ और शिशु केयर श्रृंखला के लिए पेश किया जाएगा।

फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज में प्रदर्शित किया गया है कि मातृत्व के साथ न केवल निस्वार्थ प्रेम आता है, बल्कि अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की इच्छा भी उत्पन्न होती है।

इसी के साथ उनके शरीर में स्थायी परिवर्तन होते हैं, जिन्हें देखभाल की जरूरत होती है। इसमें बताया गया है कि माताएं बहुमुखी होती हैं, उनमें शारीरिक शक्ति और भावनात्मक कोमलता बराबर-बराबर मात्रा में होती हैं, और वो अपने चारों ओर लगातार परिवर्तित होते परिवेश में ढलने के लिए निरंतर विकास करती रहती हैं। इस अभियान द्वारा मॉम्स कं. माताओं के शरीर, त्वचा, और बालों में होने वाले इस अप्रत्याशित परिवर्तन का सम्मान कर रही है, और उन्हें अपने जीवन के हर चरण के लिए आवश्यक उत्पाद पेश करके उनकी मदद कर रही है। अभियान में इसकी ब्रांड वैल्यू को और ज्यादा बढ़ाते हुए प्रदर्शित किया गया है, कि इसके 100 प्रतिशत उत्पाद प्राकृतिक सामग्री से बनाए गए हैं, उनका डर्मेटोलॉजिकल परीक्षण किया गया है, और उनमें कोई भी टॉक्सिन और एलर्जन नहीं हैं, तथा ये सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का पालन करते हैं।

इस लॉन्च के बारे में सुखलीन अनेजा, सीईओ, गुड ब्रांड्स कं., द गुड ग्लैम ग्रुप ने कहा, ‘‘द मॉम्स कं. माताओं की जरूरतों को किसी भी अन्य ब्रांड से ज्यादा समझता है। हमारे नए अभियान, फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज द्वारा हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम जीवन के हर चरण में माताओं में होने वाले परिवर्तनों को पहचानते हैं, और इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक सामग्री युक्त उत्पाद बनाते हैं। हम माताओं को उनकी जरूरत के मुताबिक परिणाम प्रदान करना और उनकी देखभाल करके उन्हें अपने जीवन में सुपरवीमैन की भूमिका निभाने में समर्थ बनाना चाहते हैं।’’

अपने इस गठबंधन के बारे में अभिनेता और ब्रांड एम्बेसडर, सोनम ए. कपूर ने कहा, ‘‘एक नई माँ के रूप में मैंने खुद अनुभव किया है कि मातृत्व का सफर शारीरिक और भावनात्मक रूप से कितना परिवर्तनकारी होता है। इसीलिए मुझे द मॉम्स कं. ‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’ अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है। यह ब्रांड माताओं और शिशुओं की जरूरतों को अच्छी तरह से समझता है और उन्हें 100 प्रतिशत प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावशाली उत्पाद प्रदान करता है, जो उन्हें अपने इस सफर में हर कदम पर सहायता प्रदान करते हैं। गर्भावस्था के शुरुआती दिनों की खुशी से अपने शिशु के पालन-पोषण की चुनौतियों तक द मॉम्स कं. मेरे जीवन के हर पहलू में मेरी साथी रही। इसलिए मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ, जो माताओं के सुपरहीरो बनने की खुशी मना रहा है।’’

इस नए विज़न के साथ यह ब्रांड अपने नए अवतार में इस आकर्षक अध्याय की शुरुआत करेगा, जो प्राकृतिक देखभाल और प्रदर्शन के प्रमाण पर बल देता है। यह अभियान द मॉम्स कं. के सोशल चैनल्स – यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 9 मई (आज) से शुरू होगा और फिर इसका प्रसार डिजिटल और मेनलाईन मीडिया में किया जाएगा।

मार्केटिंग टीम: अच्युत डागा, मीता पंड्या, सुचिस्मिता गांगुली, प्रोडक्शन: बिग मॉमा प्रोडक्शंस, डायरेक्टर: सोहिनी दासगुप्ता, डीओपी: दीप मेटकर,

(http://www.bigmomma.in/)

यूट्यूब: https://youtu.be/W2JQTEwgnHU

Related posts

अक्काबाई के सशक्त किरदार को टेलीविजन पर प्रसिद्ध सुमुखी पेंडसे कलर्स के “बावरा दिल” में चित्रित किया जाएगा

Khula Sach

कलर्स का पिंजरा खूबसुरती का में अभिषेक मलिक डॉ. नील उपाध्याय के रूप में प्रवेश करेंगे

Khula Sach

पुनीत इस्सर, सिद्धांत इस्सर व रामकुमार पाल द्वारा निर्देशित “जय श्रीराम रामायण” का सफल मंचन संपन्न

Khula Sach

Leave a Comment