Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : हम अपनों के बिन अधूरे हैं

✍️ चेतनाप्रकाश चितेरी, प्रयागराज, (उ.प्र.)

हम अपनों के बिन अधूरे हैं,
छोटा–सा जीवन!

देखा है हमने
अपनों के बिन ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा-सा जीवन!
सपने हैं मेरे बस इन्हीं से,

देखा है हमने,
बिन इनके मेरे सपने अधूरे हैं,
अपनों के बिना ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा–सा जीवन!
मेरी ख़ुशियांँ इन्हीं से,
बिन इनके घर कैसा?

देखा है हमने,
वह घर ही अधूरा है,
जिस घर में मेरे अपने ना हों,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा–सा जीवन!
चेतना अपनों के बिन यह जीवन अधूरा है,

देखा है हमने
अपनों के बिन ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

Related posts

भोजन पद्धति में लगातार ‘उठान’ स्वास्थ्य और संस्कृति के लिए ‘नुकसानदेह’

Khula Sach

Mumbai : उर्दू अख़बार के 200 वर्ष का सफर पूरे होने पर “पत्रकार विकास फाउंडेशन” द्वारा मनाया गया जश्न

Khula Sach

शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 50,000 अंक के करीब पहुंचा

Khula Sach

Leave a Comment