Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : जिला पंचायत में दो नामांकन हुए जबकि दो बिके नामांकन पत्र बट्टे खाते में चले गए

रिपोर्ट : सलिल पांडेय

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर नामांकन फार्म तो 4 बिके लेकिन 2 नामांकनपत्र ही दाखिल हो सके।उधार के प्रत्याशी के बल पर चहकती भाजपा की ओर से राजू कनौजिया ने नाम दाखिल किया लेकिन इनके पीठ पर मुहर पूर्व MLC तथा दो बार लगातार अध्यक्ष रहीं प्रमिला सिंह के दमदार पति विनीत सिंह की मुहर लगी है। सपा वाक-ओवर देना नहीं चाह रही इसलिए उसने भी आशा को मैदान में उतार दिया है। अखाड़े में दांव में यद्यपि सपाई माहिर होते हैं लेकिन इस चुनाव के अखाड़े में दांव का ABCD जिला पँचायत सदस्य चुनाव से ही सपाई भूल गए हैं। एकतरफा चुनाव की संभावना से समीक्षकों का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह आने वाला समय बताएगा आदि रटा-रटाया डायलॉग नहीं सुनाई पड़ रहा है। वैसे भी राजू कनोजिया के नामांकन का दमखम नीबी डंकबंगले जो पूर्व अध्यक्ष प्रमिला सिंह का आवास रहा । यहां शनिवार को मेला जैसा दृश्य था। गाड़ियों का जमघट वहीं से शुरु हुआ तो एक किमी दूर कचहरी तक लक्जरी वाहनों की श्रृंखला बन गई थी।

Related posts

Mirzapur : जन सुनवाई के दौरान DM ने गंभीरता से सुनी समस्या

Khula Sach

बजट 2021 : आम आमदी की रहेंगी यह उम्मीदें

Khula Sach

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : आज बुजुर्गों के खातों में सरकार भेजेगी पेंशन की दूसरी किस्ते

Khula Sach

Leave a Comment