Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : जन सुनवाई के दौरान DM ने गंभीरता से सुनी समस्या

तीनों दिव्यांग बच्चों के इलाज के लिए 50-50 हजार रूपये का प्रदान किया चेक

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : जिलाधिकारी के जन सुनवाई के दौरान 4 फरवरी 2021 को आशिका व रिशिका पुत्रीगण रामबाबू, निवासी ग्राम चन्द्रगढ़ मुरैल, पो0 बबुरा कलां, थाना हलिया, जनपद मीरजापुर तथा शिवानी पुत्री चिन्तामणी, निवासी ग्राम सोनगढ़ अहुगी कलां, थाना हलिया, तहसील लालगंज, जनपद मीरजापुर अपने प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत हुये। तीनों बच्चे दिव्यांग थे। वे स्वयं बैठ भी नहीं सकते थे। इन बच्चों के इलाज के लिए इनके माता-पिता द्वारा सहायता की मांग की गयी। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर दिये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही तीनों बच्चों के इलाज के लिए प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये का चेक कुल 1,50,000/ (एक लाख पचास हजार) रूपये जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के पिता को सौपा गया।

Related posts

Bihar : जाने माने पत्रकार राम नरेश ठाकुर को मिडिया सम्मान—2021 से किया गया अलंकृत

Khula Sach

ज़नसोलर ने लॉन्च की ज़नवोल्ट एक्स्ट्रा लाइफ 150 Ah टॉल ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी

Khula Sach

“प्रस्तुत है जिओसावन टीवी”, वीडियो प्लेलिस्ट के साथ क्यूरेटेड म्यूजिक वीडियो अनुभव देने वाली नयी सुविधा 

Khula Sach

Leave a Comment