
ग्वालियर, (म.प्र.) : के.जी.एन. ह्यूमिनिटी सोशल सर्विसेस फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर सिंह के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर covid –19 के लिए प्रति जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता संपन्न करवाई जा रही है, इस प्रतियोगिता में आपको covid –19 के लिए एक मिनिट का सकारात्मक वीडियो बनाकर 08109159541 पर भेजना है। कार्यक्रम की संचालिका प्रतिभा दुबे जी के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ टॉप 30 वीडियो को प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 20 जून रखी गई है।