Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Thane : बिल्डर के ऑफिस से 12 हजार जिलेटिन की छड़ें और 3008 डेटोनेटर जब्त, आरोपी को 22 मई तक पुलिस कस्टडी

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

ठाणे : नगर में एक बिल्डर के ऑफिस से 12 हजार जिलेटिन की छड़ें और 3008 डेटोनेटर जब्त किए गए हैं. ठाणे क्राइम ब्रांच ने मित्तल एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के दफ्तर में छापा मारकर ये बरामदगी की है. कंपनी के सेफ हाउस के दफ्तर में विस्फोटक रखे गए थे. बीती रात डेढ़ बजे छापेमारी की गई थी. विस्फोटकों इतनी तादाद में क्यों जमा कर रखे थे इसकी छानबीन हो रही है. भिवंडी कोर्ट ने आरोपी को 22 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकनी ने बताया कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा इकाई एक ने एक खुफिया सूचना के आधार पर चिंचोटी रोड स्थित एक कंपनी के परिसरों पर मार गया.कोकनी ने कहा कि 63 बक्सों में मिलीं जिलेटिन की 12,000 छड़ों और चार बक्सों में मिले 3,008 विस्फोटकों की कीमत 2,42,600 रुपए है. बिना मंजूरी के इस प्रकार की सामग्री रखने के आरोप में मालिक गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे को भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.अधिकारी ने बताया कि भिवंडी की भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिलेटिन की ये छड़ें और विस्फोटक कहां से लिए गए हैं और ये सामग्री यहां क्यों रखी गई थी.

Related posts

दीपावली मिलन समारोह में शरीक हुए बॉलीवुड के सितारे

Khula Sach

Mirzapur : लालगंज जमीन मुआवजे के मामले में अपनी-अपनी गोटी लाल करते लोग!

Khula Sach

Mirzapur : एआरटीओ व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध ओवरलोड व परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया

Khula Sach

Leave a Comment