Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

भोजपुरी फिल्म ‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

मुंबई : एस०आर० म्यूजिक स्टूडियो, मोतीलाल नगर, गोरेगांव (पश्चिम) मुम्बई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म-‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त संगीतकार अमन श्लोक के संगीत निर्देशन में खुशबू जैन द्वारा गाये गीत की रिकॉर्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेता हैदर काज़मी, राम मिश्रा, राहुल प्रजापति, विशाल प्रजापति भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मोती बी०ए० और एम० मुकेश कुमार वैरागी आर्ट के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी फिल्म के लेखक व निर्देशक शिवराम यादव, संवाद लेखक मनोज पाण्डेय और एडिटर गोविंद दुबे हैं।कुल आठ मधुर गीतों से सजी इस फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारेलाल यादव ‘कवि’ और अरविंद तिवारी हैं। कलाकारों और शेष तकनीशियनों की चयन प्रक्रिया जारी है। मुकेश कुमार वैरागी की यह फिल्म भारत सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बल देने वाले कथानक पर आधारित है।

Related posts

Mirzapur : नपाध्यक्ष ने ठेकेदार द्वारा कार्य मे बरती लापरवाही पर फिर से सीवर पाइप डालने के दिये निर्देश

Khula Sach

जल्द मिलेगी देश को पहली बुंदेली शेफ, इंदौर में होगा फाइनल मुकाबला

Khula Sach

Mirzapur : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी

Khula Sach

Leave a Comment