Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

भोजपुरी फिल्म ‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

मुंबई : एस०आर० म्यूजिक स्टूडियो, मोतीलाल नगर, गोरेगांव (पश्चिम) मुम्बई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म-‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त संगीतकार अमन श्लोक के संगीत निर्देशन में खुशबू जैन द्वारा गाये गीत की रिकॉर्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेता हैदर काज़मी, राम मिश्रा, राहुल प्रजापति, विशाल प्रजापति भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मोती बी०ए० और एम० मुकेश कुमार वैरागी आर्ट के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी फिल्म के लेखक व निर्देशक शिवराम यादव, संवाद लेखक मनोज पाण्डेय और एडिटर गोविंद दुबे हैं।कुल आठ मधुर गीतों से सजी इस फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारेलाल यादव ‘कवि’ और अरविंद तिवारी हैं। कलाकारों और शेष तकनीशियनों की चयन प्रक्रिया जारी है। मुकेश कुमार वैरागी की यह फिल्म भारत सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बल देने वाले कथानक पर आधारित है।

Related posts

क्वांटम एनर्जी ने ‘क्वांटम बीज़नेस ई – स्कूटर’ का अनावरण किया

Khula Sach

Mirzapur : जिले के सुपरमैन के लिए बज गए दुंदुभि और नगाड़े, मैच एकतरफा होने की ओर बढ़ता हुआ, सत्ता ने ली उधारी

Khula Sach

सफलता की उड़ान : पीआर 24×7 की वीपी, नेहा गौर ने पीआर और कम्युनिकेशन एसेस 2021 अवॉर्ड किया अपने नाम

Khula Sach

Leave a Comment