Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : टीकाकरण एवं मास्क के लिए जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से अपील

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में कोरोना टीकाकरण का द्वितीय चरण एक मार्च से शुरू हो गया है लेकिन अभी भी लक्ष्य के हिसाब से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है कि बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीके जरूर लगवाएं। और मास्क का प्रयोग हर आदमी करे। 2 गज दूरी मास्क जरूरी

उन्होंने बताया कोरोना एक बार फिर पसार रहा है अपना पैर वहीं लोगों के द्वारा कोरोना का नही हो रहा है पालन, सड़क हो चाहे हॉस्पिटल या फिर पुलिस चौकी कोई नही लगाया है मास्क। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार नें सभी से मास्क पहनने की अपील किया।

हमारे संवाददाता जब नगर के मार्केट में पहुँचे तो नगर में कहीं भी मास्क लगाए हुए व्यक्ति नहीं दिखा दुकानों पर भीड़ लगी हुई ही मिली। नगर के दुकानदार भी इसका पालन करते हुए नहीं दिखे, अगर स्थिति यही रही तो नगर की हालत खराब होने में देर नहीं लगेगी।

Related posts

Mirzapur : विकास प्राथमिकताओं की रैंकिंग में विंध्याचल मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान पर

Khula Sach

आकांक्षा सिंह ने अपने तमिल डेब्यू के लिए हॉकी सीखी

Khula Sach

ईज़मायट्रिप ने वित्तीय परिणाम घोषित किए

Khula Sach

Leave a Comment