रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शनिवार की सुबह बरौंधा वार्ड पहुँचे जहाँ वार्ड के स्थानीय लोग एवं परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पैदल घूम कर वार्ड की समस्याओं को जाना। पालिकाध्यक्ष पैदल वार्ड भ्रमण यात्रा के 21वे दिन बरौंधा वार्ड पहुचे जहा वार्ड के मुहकूचवा रोड, बरौंधा मलिन बस्ती, बरौंधा मेंन रोड, पण्डितान बस्ती, कोटेदार की गली, मील रोड, पीएसी गेट, वैद्य जी गली, रामकुमार तिवारी की गली, डंगहर इत्यादी स्थलो पर पैदल घूम कर निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान कई जगहों पर मार्ग पे कल रात हुयी बारिश के कारण जलजमाव और कूड़ा-कचरा बिखरा हुआ मिला, जिसपर पालिकाध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि वार्ड में जहा-कही भी जलजमाव और नालियों में कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है उसे तत्काल साफ़ कराये, जिससे जलजमाव की समस्या न हो, साफ -सफाई व्यवस्था को और सुधारने के निर्देश दिये।
मलिन बस्ती में मार्ग निर्माण होने पर कई लोगो का घर मार्ग से 5-6 फ़ीट नीचे हो गया था। जिसपर नपाध्यक्ष ने कहा कि आप लोगो द्वारा मार्ग बनवाने के लिये लिखित पत्र दिया था चूंकि आप लोगो का ग्राउंड लेवल नीचे होने के कारण थोडी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | अवर अभियंता द्वारा नियमानुसार मार्ग और सीवर डाला गया है जिससे पानी का निकासी हो सके,अभी आधा कार्य हो चुका है जल्द ही आरसीसी मार्ग का निर्माण हो जायेगा।
वार्ड में ख़राब पड़े हुये मिनी ट्यूबवेल को जल्द से जल्द ठीक करने के लिये जलकल अभियंता को निर्देशित किया। इस मौके पर वार्ड के सभासद वीरेन्द्र तिवारी, विनोद शंकर पान्डेय, राम कुमार तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, प्रीतम केशरवानी, सुशील पान्डेय, रामकुमार मौर्या, नागेश्वर तिवारी, सुरेश मौर्या, अशोक दुबे, नरेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, प्रशान्त पाण्डेय, सन्दीप तिवारी, विजय प्रजापति, झल्लू पाण्डेय, छोटू तिवारी, अंटू मिश्रा, प्रदीप तिवारी, शम्भु तिवारी एवं पालिका से सुधीर कुमार वर्मा, मनोज सोनकर, अंशुमान शुक्ला, देवेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल रावत, कल्लु आदि मौजूद रहे।