रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ0प्र0) : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि पूरे प्रदेश व देश ही नहीं विश्व के कोने कोने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म बंगाल की सर जमीन पर हुई। भारत माता को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराने के लिए देश में अपने-अपने तरीके से लोग खड़े हो रहे थे। जिसमें एक दल गरम व एक दल नरम के नाम से जाना गया था। युवाओं में जोरों से चल रही थी तब नेता जी ने नारा दिया कि “आप हमें खून दो हम आप को आजादी दिलाने का काम करेंगे” आज के दौर में भारतवर्ष में आजादी के बाद भी अपनी मांगों को लिए नेता जी के बताए हुए नारो को लोग अक्सर लगाते हैं। भारत के महान सपूत नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी लोग प्रतिज्ञा करते हैं कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर कर ही देश का भला हो सकता है। कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष श्यामलाल यादव भोला छोटे लाल यादव प्रधान मुस्तकीम आलम शमशेर सिंह कृपा मिश्रा जुगनू पाल शंभू दिनेश गिरी आदि लोग मौजूद रहे।