रिपोर्ट : संस्कार सिंह
मीरजापुर, (उ.प्र.) : अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पड़री का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मिशन शक्ति के तहत थाने पर बनाए गये महिला सहायता केन्द्र के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के इसी क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात् शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया गया। एवं थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता कर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के आदेशो व निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया एव पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी को अपने बीट/क्षेत्र में लगातार भम्रण कर छोटी बडे विवादो को पर नजर रखें तथा उन्हे गंभीरता से लें। तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/ फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान थाना प्रभारी पड़री वेकेटेश तिवारी, प्रभारी मीडिया सेल अतुल कुमार राय, व0उ0नि0 वीर बहादुर सिंह सहित थानें के हेड मोहरिर्र चन्द्रशेखर प्रसाद, का0 मु0 धनेश यादव सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।