Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Unnao : दबंग प्रधान ने किया किया, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

जिले के उन्नाव और सफीपुर दोनों तहसीलों की सीमा विवाद का उठा रहा हैं दबंग प्रधान फायदा

रिपोर्ट : तनवीर खान

सफीपुर/उन्नाव, (उ0प्र0) : जिले की उन्नाव तहसील के ग्राम मरंधा सूचित के प्रधान पर वन विभाग के वन दरोगा संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मरंधा सूचित के प्रधान धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू लाला जबरदस्ती वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके उसमें फसल बुवाई है। जब भी सीमांकन के लिए नाप होती है तो बिना किसी अधिकारी के आदेश की सिर्फ लेखपाल वह भी रविवार के दिन नापने आता है। जिससे सीमांकन नहीं हो पा रहा है। दोनों तहसीलों के अधिकारी अगर आदेश करें या जिलाधिकारी के आदेश हो जिसमें दोनों तहसीलों के सफीपुर व उन्नाव जिन दोनों तहसीलों के गांव मरोदा सूचित चौकी उन्नाव तहसील में आता है।

बदला जो कि सफीपुर तहसील में आता है दोनों क्षेत्रों के लेखपाल जब मौके पर पहुंचे और अपनी-अपनी फांट का सीमांकन करें, तब यह मामला सुलझ सकता है। लेकिन धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू लाला प्रधान इतना शातिर वध दबंग है कि वह केवल उन्नाव तहसील का ही लेखपाल वह भी रविवार के दिन बुलाकर नाप कर आता है और अपनी हद को नक्शे के हिसाब से ना करा कर बदला की सीमा अलीपुर गांव तक घुसकर और अपने क्षेत्र के लेखपाल की साठगांठ से लाखों रुपए का गेहूं बुआ कर पैदा कर रहा है। जिससे वन विभाग का काफी नुकसान हो रहा है। वन विभाग के दरोगा अवस्थी ने बताया कि मेरे सीमांकन की जगह पर मेडे डाल गए हैं, लेकिन उसके बाद भी वह प्रधान नहीं मानता है और अपनी दबंगई गुंडई के दम पर कब्जा करते चला आ रहा है। मैंने इस विषय में कई बार डीएफओ को भी लिख कर भेजा, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नही हुई है।

Related posts

शिया वक्फ बोर्ड पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अपनाया हिंदू धर्म

Khula Sach

Mirzapur : कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पत्रकारों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए !

Khula Sach

Mirzapur : एसपी सिटी ने किया विन्ध्याचल क्षेत्र का निरीक्षण, मास्क विहीन लोगों को लगाई फटकार

Khula Sach

Leave a Comment