Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजनराज्य

अर्चना त्यागी को साहित्य के प्रति उत्कृष्ट योगदान हेतु “सुभद्रा कुमारी चौहान” पुरस्कार

प्रयागराज : प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था “गुफ्तगू” द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सम्मान समारोह एवम् अवार्ड सूची की घोषणा गत माह कर दी गई थी। संस्था द्वारा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।

साहित्य के क्षेत्र में भी कई नामों से सम्मान दिया जाता है। इस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में जोधपुर से भी अर्चना त्यागी जी को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु “सुभद्रा कुमारी चौहान” पुरस्कार दिया जा रहा है। जिसका लिखित आमंत्रण पत्र उन्हे भेजा गया है।

इनके अलावा डॉ सुनीता शर्मा (न्यूजीलैंड), ऋतिका रश्मि (उड़ीसा), शिल्पी भटनागर (हैदराबाद), डॉ. अमिता दुबे (लखनऊ), सुशीला साहू (रायगढ़) व डॉ. शबाना रफीक (बांदा) को भी  उत्कृष्ट योगदान हेतु “सुभद्रा कुमारी चौहान” पुरस्कार दिया जा रहा है। जिसका लिखित आमंत्रण पत्र सबको भेजा गया है।

Related posts

Mirzapur : उमर-ओमर वैश्य के तत्वाधान में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

Khula Sach

Mirzapur : नहीं रहे हिंदी के साहित्यकार व समीक्षक डॉ क्षमाशंकर पांडेय

Khula Sach

वी फाउंडर सर्किल ने काउचफैशन में 1.50 लाख डॉलर का निवेश किया

Khula Sach

Leave a Comment