Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : राखी का त्यौहार

✍️  प्रतिभा दुबे, (ग्वालियर, मध्य प्रदेश)

सावन का त्योंहार हैं राखी,
भाई बहिन का प्यार है राखी।
बरस रहा है अमृत अंबर से,
ईश्वर का आशीर्वाद है राखी।।

प्रेम से भरा बरस रहा सावन,
राखी का उत्सव मन भावन।
प्रीत की डोर बांधे हर बहिन,
भाई की कलाई पर पावन।।

हल्दी रोरी चावल मिठाई से,
सज रही हर घर की थाली।
घेवर मलाई से सजा हुआ है,
महकें दुकानें मिठाई वाली।।

लगी भीड़ फिर बाजारों में,
रौनक छाई है राखी वाली।
सज रहे गलियारे राखी से,
हर राखी यहां रक्षा वाली।।

अपने भैया की रक्षा करती,
बहिन की राखी मन्नत वाली।
देती आशीष बहिन भाई को,
कोई मन्नत न जाए खाली।।

राखी का त्यौहार है आता,
मायके की बहुत याद दिलाता।
खिल जाती है मन की डाली,
जब भैया ससुराल से लेने आता।।

Related posts

तिरुवनंतपुरम में आज से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की दूसरी G20 सशक्तिकरण बैठक शुरू

Khula Sach

U.P. : नवसृजन संस्कार भारती द्वारा एक ऑनलाइन कवि गोष्ठी ‘काव्य सुगंध’ का आयोजन

Khula Sach

एमजी मोटर ने उत्पादन, बुकिंग और बिक्री में सर्वोच्च स्तर दर्ज किया

Khula Sach

Leave a Comment