Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : “फिर वही शाम”

✍️ इन्दु सिन्हा”इन्दु”, रतलाम (मध्यप्रदेश)

आज तुम्हारी,
आंखों के सागर में,
मैंने इंद्रधनुषी सपनो को
मचलते देखा है,
पहाड़ी से गिरते,
झरने के संगीत को,
फुर्सत से सुना है।

अलसाती दोपहर में,
अंगड़ाई लेते अहसासों में,
दिल के हरेक कोने पर,
तुम्हारा नाम ही लिखा है।

हवाओ के संगीत में,
फूलो की खुशबुओं में,
भँवरे की गुंजन में भी,
तुमको ही तो सुना है।

अब ये मौसम भी तो,
ज्यादा ही नशीला है,
खामोश खड़े पेड़ दे रहे आवाज़,
मुलाकात के लिए हमने भी,
फिर वही जगह को चुना है।

Related posts

नहीं रहे मशहूर स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी

Khula Sach

Varanasi : मैंने विश्वेसरगंज का बाजार देखा

Khula Sach

Mirzapur : अमृत महोत्सव समिति के नेतृत्व में निकला गया भव्य मोटरसाइकिल जुलूस

Khula Sach

Leave a Comment