Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur DIG दिखे तेवर में : अपराधियों की नकेल कसने में ढीले थानों को मिली चेतावनी

भदोही जनपद के रिकॉर्डों का किया मुआयना

रिपोर्ट : सलिल पांडेय

मिर्जापुर, (उ.प्र.) :  विन्ध्याचल परिक्षेत्र के DIG श्री आर के भारद्वाज यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद परिक्षेत्र की पुलिसिया-सिस्टम पर पैनी नज़र रखने के बाद अपराध तथा अपराधियों की नकेल कसने के अभियान का श्रीगणेश जब किया तब भदोही जनपद के दुर्गागंज तथा भदोही थाने की कार्यपद्धति में खोट दिखाई पड़ी और मौखिक चेतावनी नहीं बल्कि पुलिस जनों की सर्विस कुंडली में अंकित किया कि कार्य संतोषजनक नहीं है।

शस्त्र निरस्त्रीकरण में हिलावली हुई है

DIG श्री भरद्वाज ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के शस्त्र-निरस्त्रीकरण की कार्रवाई में हिलावली पर दृष्टि टेढ़ी की। क्योंकि इस काम में लगभग सभी थानों ने सिर्फ खानापूर्ति की। लिहाजा जिनका शस्त्र निरस्त होना चाहिए था, वे अभी भी शस्त्र लिए घूम रहे है।

हर एंगिल से की समीक्षा

DIG श्री भरद्वाज ने एकांगी समीक्षा के बजाय बहुविध समीक्षा की जिसमें हत्या, बलवा, भूमि-विवाद नियंत्रण आदि के मामले शामिल थे। इस काम में औराई, ज्ञानपुर, तथा ऊंज का काम तो संतोषजनक पाया गया समीक्षा में गोपीगंज, ज्ञानपुर, कोइरौना, चौरी, सुरियावां के भी रिकार्डो का भी अवलोकन किया गया।

अपने पहले निरीक्षण को अत्यंत गहराई से देखने के कारण जिले में चुस्ती आने की उम्मीद बढ़ी है।

Related posts

एजीईएल ने गुजरात के कच्छ में 150 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट को निर्धारित समय से 3 महीने पहले शुरू किया

Khula Sach

Mirzapur : सच्चिदानंद के निधन की खबर पर पत्रकार जगत स्तब्ध

Khula Sach

भोजपुरी फिल्म ‘भुचाल’ की शूटिंग गोपालगंज में तेज गति से जारी

Khula Sach

Leave a Comment