Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर ‘बिग बॉस’

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : डिजिटल युग मे जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो वहीं अब टीवी का सबसे पापुलर शो ‘बिग बॉस’ भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ‘बिग बॉस 15’ जो बाकी सभी सीजन से बिलकुल अलग होने जा रहा है। इस शो के फॉरमेट में काफी कुछ बदलाव किया गया है और सबसे बड़ी बात कि इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके बाद इसे कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर चलने वाले इस शो को होस्ट करने के बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देशक और आइकॉन करण जौहर को अनुबंधित किया गया है। वैसे भी करण जौहर कई रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। उमीद की जा रही है कि करण जौहर का स्पष्टवादी, तेज-तर्रार, प्रभावशाली और गतिशील अंदाज ‘बिग बॉस 15’ के प्रतियोगियों को दर्शकों के दिल के करीब ले जाने में कामयाब साबित होगा।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 16 जनवरी 2021

Khula Sach

Mirzapur : पाल्क संस्था द्वारा वृद्धा आश्रम दादी अम्मा को खेलाया होली

Khula Sach

अखंड श्रीराम चरित मानस महाकाव्य पठन और महाप्रसाद का हुआ आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment