Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

नहीं रहे वरिष्ठ फिल्म प्रचारक बी के वर्मा

✍️ काली दास पाण्डेय 

मुंबई : बॉलीवुड के चर्चित वरिष्ठ फिल्म प्रचारक बी के वर्मा का निधन बीते मंगलवार को हो गया। 80 वर्षीय बी के वर्मा ने बतौर स्टिल फोटोग्राफर अपना फिल्मी कैरियर 60 के दशक में शुरू किया था। बाद में फिल्म पत्रकार/प्रचारक और कार्यकारी फिल्म निर्माता के रूप में फिल्म जगत में अपनी विशिष्ट छवि कायम करने में कामयाब रहे। 2019 के अक्टूबर माह में बी के वर्मा गंभीर रूप से बीमार पड़े और तब से बीते मंगलवार की रात तक जुहू स्थित आवासीय फ्लैट ‘गुलशन’ से नानावटी हॉस्पिटल का सफर तय करते हुए ज़िन्दगी और मौत से एक साथ जंग लड़ते रहे। देव आनंद, दारा सिंह और संजय खान की फिल्मों के पसंदीदा पीआरओ के रूप में वो जाने जाते थे। उनके पीआरशिप में निर्मित फिल्मों में ‘नानक दुखिया सब संसार'(1970), ‘मेरा देश मेरा धर्म'(1973), ‘भगत धन्ना जाट'(1974), ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं'(1976), ‘चांदी सोना’ (1977), ‘ध्यानु भगत’ (1978), ‘भक्ति में शक्ति’ (1978), ‘अब्दुल्ला’ (1980), ‘रुस्तम’ (1982), ‘काला धंधा गोर लोग'(1986), और ‘करण'(19494) के नाम उल्लेखनीय हैं। बतौर पीआरओ उन्हें झारखंड की धरती से जुड़ी फ़िल्म ‘अग्निकुंड'(परिवर्तित टाइटल-अग्निमार्ग) के लिए निर्माता निर्देशक रवि कौशल ने अनुबंधित किया था।

Related posts

धूमधाम से मनाया गया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती

Khula Sach

Rohtas : ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने सुनी जनता की समस्या

Khula Sach

Mirzapur : भाजपा प्रदेश महामंत्री/प्रभारी काशी क्षेत्र ने समन्वन टीम के साथ पंचायत चुनाव सम्बन्धी रणनीति पर किया चर्चा

Khula Sach

Leave a Comment