रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ.प्र.) : भाजपा प्रदेश महामंत्री/प्रभारी काशी क्षेत्र सासंद कन्नौज सुब्रत पाठक को प्रदेश महामंत्री बनने के उपरान्त जनपद में प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्त्व में बरकंछा रोड, चौसा मोड़ पर हजारो कार्यकर्ताओ ने वृहद् एवम जोरदार स्वागत किया। तत्पचात जिला कार्यालय पर स्वागत सभा में वरिष्ठ व पूर्व पदाधिकारियो के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबको साथ लेकर लगने का अवाहन किया तथा जिले के सभी 44 जिला पंचायत सदस्य, सभी 12 ब्लाक प्रमुख एवम अधिक से अधिक ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया।
इसके उपरांत जिले के समन्वन टीम के साथ पंचायत चुनाव सम्बन्धी रणनीति पर चर्चा किये और चुनाव जितने के लिए अनेकानेक सुझाव भी दिए। स्वागत सभा का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया। बैठक में राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, मनीराम कोल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, सुचिस्मिता मौर्या, मनोज जैसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, दिनेश प्रताप सिंह, हेमत त्रिपाठी, संजय यादव, ज्ञान प्रकाश दुबे, प्रणेश प्रताप सिंह, राजेश सिंह हिंद समेत अन्य बरिष्ठ, पूर्व एवम युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मिडीया प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दिया।