ताज़ा खबरदेश-विदेश

Rohtas : ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने सुनी जनता की समस्या

रोहतास, (बिहार) : जिला के सासाराम प्रखंड के दर्जनो गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम जनता की समस्या सुनी जिसमें दरिगांव पंचायत के गाँव दरिगांव के वार्ड न 4, 5 व 6 में बिहार सरकार के योजनाओं नल जल समस्या है। नल जल भ्रष्टचार हुया बिहार सरकार ध्यान नहीं दे रही है। बबन बिंद का कहना है कि बिहार सरकार बजट में हमेशा कहती है की जल, जीवन, हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभी तक नजर जल समस्या है, नल मे पानी गरीब का नसीब नहीं, हैंड पंप से पानी नहीं आ रहा है, जून जूलाई मे जानता को पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। विजय चंदरवशी ने कहा की दरिगांव पंचायत के सभी गाँव में नल जल की समस्या बनी रहती है जानता आस लगा कर बैठी है कि नितिश सरकार गरीब को ध्यान दे। भ्रष्टाचार अधिकारी के लगाम लगाए, रामनाथ यादव ने कहा की स्वच्छता अभियान, शौचालय व मे भ्रष्टाचार, नरेगा मजदूरों की मजदूरी के मजबूरी और राशन कार्ड में भ्रष्टाचारी हो रही है बिहार और सरकार केंद्र सरकार नहीं दे रही है, गरीब की समस्या पर सरकार ध्यान दे और पंचायत स्तर पर जल नल योजना की जांच गोपनीयता स्तर करे भष्टचारी को जेल मे डाले। सभी लोगों की समस्याओं को रामएकबाल राम जी ने सूनी और कहा की मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना लाभ आप सभी को जल्द ही दिलाऊगा और नल- जल मे जिन व्यक्ति ने भष्टचारी की है उस पर उचित कारवाई होगी। राजकुमार साह, अजय कुमार, वीर बहादुर सिंह, भोला कहार, अजून राम, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, कामेशवर सिंह, जगनारायण सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »