Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Lucknow : डॉ पंकज कुमार रुहेला द्वारा लाइव काव्य पाठ

लखनऊ : कवयित्री सरिता त्रिपाठी जी के फेसबुक पेज (@srtchem) पर कवि डॉ पंकज कुमार रुहेला जी ने अपनी हिन्दी कविताओं की लाइव प्रस्तुति देकर श्रोतागणों का हृदय भक्तिभाव से भर दिया, सभी ने टिप्पणियों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये एवं लगातार उत्साहवर्धन भी किया। डॉ रुहेला जी उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के नसीरपुर ग्राम के विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और कविताएँ, गीत लिखना उनका शौक है। वर्तमान में डॉ रुहेला जी को साहित्य संगम संस्थान के तेलांगना इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है, जो कि वह ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण कर रहे हैं।

डॉ रुहेला जी की कविताएँ दिल को छू लेने वाली थी और उनका वाचन बहुत ही कबीले तारीफ रहा। श्रोता गणों ने उनकी कविताओं का रस बहुत ही सौहार्यादय पूर्वक लिया।श्रोतागण में उनके दोस्त भी जुड़े और सभी ने कविताओं का तहेदिल से रसपान किया। उन्होंने अपने काव्यपाठ की शुरुआत माँ वीणावादिनी के वंदन से शुरुआत करके भक्ति भाव से परिपूर्ण रचनाओं को सुना करके काव्यपाठ की समाप्ति की। भविष्य में भी डॉ रुहेला जी द्वारा पटल पर काव्यपाठ का सहयोग आपेक्षित है। सभी लोग पेज को लाइक करे और काव्यपाठ के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्द की मान हिन्दी है और हम अपने विचारों को कविता के माध्यम से भी अभिव्यक्त कर सकते हैं, यह भी एक भाव व्यक्त करने का माध्यम है।

Related posts

फिजिक्सवाला ने यूजीसी नेट 2024 के लिए ’मिशन जेआरएफ’ शृंखला शुरू की

Khula Sach

Mirzapur : साहित्यकार चुनारी लाल

Khula Sach

ब्रांड्स व इन्वेस्टर्स के लिए व्यापर बढ़ोतरी का बेहतरीन अवसर ‘ग्रोथ एक्सपो’

Khula Sach

Leave a Comment