Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

Uttar pardesh : कोरोना-पीड़ित अभियन्ताओं को इलाज के लिए कैशलैस सुविधा दी जाए :UPEA

  • सलिल पांडेय

लखनऊ : प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी अपने सरकारी दायित्वों के अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम, उससे बचाव व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की ड्यूटी करते समय कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें कई अभियंता अधिकारियों का कोरोना से संक्रमित होने के कारण देहान्त भी हो गया है। अनेक अभियंताओं द्वारा एसोसिएशन को अवगत कराया गया है कि कोरोना के इलाज में अस्पताल का बिल अधिक हो गया है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार द्वारा इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दे दी जाए तो अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकें। सेवानिवृत्त अभियंताओं को भी प्राप्त हो रही पेंशन से कोरोना के इलाज में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंताओं को कोरोना के इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है, जिससे कोरोना से संक्रमित अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकें।

ऐसी विषम परिस्थितियों में उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की सरकार से माॅग है कि प्रदेश के कोरोना से संक्रमित अभियंता अधिकारियों को इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र आदेश जारी कराया जाए। उक्त मांग संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एस एस निरंजन और सचिव आशीष यादव की ओर से दिए गए पत्रक में की गई है।

Related posts

कविता : “कटते वृक्ष कह रहे है अब तो पेड़ लगालो”

Khula Sach

उ०प्र० महिला शिक्षक संघ ने बी०एस०ए० मुलाकात कर शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को कराया अवगत

Khula Sach

भारत का पहला वीडियो कॉलिंग सुविधा वाला एंड्रॉइड टीवी लॉन्च

Khula Sach

Leave a Comment