Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

Uttar pardesh : कोरोना-पीड़ित अभियन्ताओं को इलाज के लिए कैशलैस सुविधा दी जाए :UPEA

  • सलिल पांडेय

लखनऊ : प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी अपने सरकारी दायित्वों के अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम, उससे बचाव व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की ड्यूटी करते समय कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें कई अभियंता अधिकारियों का कोरोना से संक्रमित होने के कारण देहान्त भी हो गया है। अनेक अभियंताओं द्वारा एसोसिएशन को अवगत कराया गया है कि कोरोना के इलाज में अस्पताल का बिल अधिक हो गया है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार द्वारा इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दे दी जाए तो अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकें। सेवानिवृत्त अभियंताओं को भी प्राप्त हो रही पेंशन से कोरोना के इलाज में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंताओं को कोरोना के इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है, जिससे कोरोना से संक्रमित अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकें।

ऐसी विषम परिस्थितियों में उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की सरकार से माॅग है कि प्रदेश के कोरोना से संक्रमित अभियंता अधिकारियों को इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र आदेश जारी कराया जाए। उक्त मांग संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एस एस निरंजन और सचिव आशीष यादव की ओर से दिए गए पत्रक में की गई है।

Related posts

Bhadohi : सूबे में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल का प्रमुख कारण आर वैल्यू में आया बदलाव : डॉ सूर्य कांत 

Khula Sach

इंफीनिक्स ने ‘स्मार्ट 5ए’ लॉन्च किया

Khula Sach

तिरुवनंतपुरम में आज से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की दूसरी G20 सशक्तिकरण बैठक शुरू

Khula Sach

Leave a Comment