Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Kalyan : सड़कों पर वेंवजह घूमने वाले 472 लोगों का किया गया एंटीजेन टेस्ट

बिना मास्क पहने 201 लोगों से 1 लाख 500 रुपए दण्ड वसूला

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

कल्याण : कमिश्नर के निर्देश के बाद मंगलवार को मनपा अधिकारियों ने कल्याण और डोंबिवली में कड़क कार्रवाई किया। इस कार्रवाई के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 472 लोगों को पकड़कर एंटीजेन टेस्ट किया गया। इसके अलावा बिना मास्क पहने 201 लोगों को पकड़कर उनसे 1 लाख 500 रुपए दण्ड वसूल किए गए। बतादें कि शनिवार को वर्चुअल मीटिंग के दौरान मनपा आयुक्त डा. विजय सुर्यवंशी ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कड़क कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साथ ही मनमानी करने वाले दुकानों को सील करने को कहा गया। आयुक्त के निर्देश के बाद मंगलवार को महापालिका के सभी वार्डों में कार्रवाई की गई। कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का आंकड़ा 2500 से पार कर गया था। आज यह आंकड़ा घटकर 225 के करीब आया है। इसलिए प्रशासन ने भी कमर कस लिया है और बिना वजह घूमने तथा मास्क परिधान न करने वालों के खिलाफ कड़क कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

क्विक हील ने थ्रेट प्रेडिक्शंस 2021 रिपोर्ट जारी की

Khula Sach

सोनी सब के आगामी शो ‘वागले की दुनिया’ में दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा ?

Khula Sach

Chhatarpur : मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. पाठक की मौत मामले में आई पीएम रिपोर्ट में करंट लगने से हुई मौत

Khula Sach

Leave a Comment