Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Dombivli : युवक की पिटाई करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

डोंबिवली : डोंबिवली के आयरेगाव परिसर में एक चौकाने वाली घटना घटी है, राजू सोनार नामक यूवक सड़क पर खड़ा था । कुछ युवक वहा पर आए और राजू से पूछा यहां क्यो खड़ा है ? उसके बाद उससे गाली गलौज करते हुए राजू सोनार की जमकर पिटाई कर दी और घर में घुसकर कांच भी फोड़ दिया ।

इस घटना के बाद राजू सोनार ने रोहित, ओमकार व नवले के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन शिकायत के बाद गुस्साए आरोपियों ने फिर से आयरेगाव समतानगर में आए और राजू सोनार के भाई राहुल सोनार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया । राजू सोनार की बहन दीपा की शिकायत पर आरोपी रोहित,ओमकार व नवले पर पुलिसों ने 306, 504, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया था । विशेषता इस घटना के आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के द्वारा सीधे पुलिसों को चुनौती दी थी । आखिर यह वीडियो पुलिस के हाथ लगी । रामनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर, पुलिस निरीक्षक समशेर तडवी और पुलिस अधिकारी विकास सूर्यवंशी की टीम ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

Related posts

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू हुई

Khula Sach

वजीरएक्स ने पारदर्शिता रिपोर्ट का चौथा संस्करण जारी किया

Khula Sach

Mumbai : राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

Khula Sach

Leave a Comment