Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : यात्रियों से भरी बस पलटी कई घायल एक की मृत्यु

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ0प्र0) : चुनार कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र के सक्तेशगढ़ इलाके के पास तरंगा पहाड़ी पर बस पलटने से दर्जनों से अधिक घायल तीन को ट्रामा सेंटर रेफर सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ पर चल रहा है। उन्नीस घायल है पांच रेफर

मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ के नदिहार गांव निवासी जवाहिर के पिता चिरौंजी की बीमारी से मौत हो गई थी। वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने चुनार स्थित घाट पर गए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने परिजन बस से गए थे। चुनार स्थित घाट से अंतिम संस्कार कर परिजनों से भरी बस वापस राजगढ़ नदिहार घर लौट रही थी। चालक बस लेकर जैसे ही चुनार के कूबा खुर्द गांव के पास पहुंचा। तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पलटने से सवार 20 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान नदिहर निवासी रामचंद्र 50 की मौत हो गई। वहीँ डॉक्टरों ने राजकुमार सहित तीन की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि बस में सवार जवाहिर बाल-बाल बच गए। घायलों में मंगल (35), सीता 55, राजेश 36, राजेश कुमार (37), रवि 28, संजू (48), अनिल (36), विजय, राजकुमार, भगवानदास (30), अजय, रामलाल, राम दुलारे 48, रामधनी 36, लोलारक, दयाराम (50), लल्लू व नंदू हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बस चालक नशे में होने के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और घटना घट गई।

Related posts

कविता : “ओ कोरोना तू कहाँ से आया”

Khula Sach

9 यूनिकॉर्न्स ने पहले ही वर्ष में 32 स्टार्टअप्स में किया निवेश

Khula Sach

एमवे ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बाल कुपोषण का संज्ञान लेने पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता दोहराई

Khula Sach

Leave a Comment