Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : “मेरी गौरेया”

✍️ प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका), ग्वालियर, मध्य प्रदेश

मेरी छोटी सी गौरेया
रोज सबेरे आती है वो,
ची ची करके दाना मांगे
मोहक शोर मचाती है।।

चहचहाट से उसकी रोज़
पूरा घर जीवित हो उठता है ,
प्यारी सी बोली से वो सबके
मन को बहुत लुभाती है ।।

छत पर अपनी मैं रखती हूं
पानी भरा सकोरा निश दिन,
मेरी प्यारी सी गौरेया उसमें
फुदक फुदक कर नहाती है।।

दाना पानी खाकर बस वो
फिर फुर करके उड़ जाती है,
मेरी प्यारी सी गौरेया घर मेरे
रोज सुबह सबेरे आती है।।

मेरा यही निवेदन है सबसे
हर घर में संदेश ये पहुंचना है,
छोटी सी गौरेया को हमको
तपती इस गर्मी में बचाना है।।

Related posts

सिद्धार्थ निगम और आमिर दलवी ने बताया कि वे ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के सेट के बैड बॉयज हैं!

Khula Sach

Mumbai : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संकट से निपटने के लिए कड़े प्रतिबंधों का किया ऐलान

Khula Sach

Poem : कुछ इस तरह

Khula Sach

Leave a Comment