Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : पहल आपको आगे लाने की (पाल्क संस्था) व गोल्ड मेडल कंपनी द्वारा समाज के लोगो को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के उदेश्य से दिनांक 06 मार्च को रॉयल गार्डन लालडिग्गी में पैथोलॉजी पॉइंट प्रयागराज के सौजन्य से केलोस्ट्राल, यूरिक एसिड, बीपी, शुगर, का निशुल्क जाँच किया गया साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार वाराणसी, वैध गोपाल जी महाराज आयुर्वेद, डॉ विवेक मिश्रा ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ इंतखाब रहमानी जनरल फिजिसियन, व डॉ ए0के0 सेठ चर्म रोग विशेषज्ञ, द्वारा निशुल्क जाँच व परामर्श दिया गया, वही संस्था के मुख्यअतिथि आचार्य श्री गोपाल सिंह भारतीय व अधिवक्ता विमल मिश्रा द्वारा सभी डॉक्टर को माल्यार्पण कर स्मृतिपत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था की ओर से नितेश केशरवानी, अनिल विश्वकर्मा डायरेक्टर 360 डाइग्नोस्टिक, तुषार विश्वकर्मा, टिंकू सोनकर, पवन शर्मा, शिव कुमार, मंशा देवी, शिवम मौर्या आदि लोग शामिल रहे। इस योजना में 235 लोगो ने जाँच कराया।

Related posts

कोविड-19 टीकाकरण के लिए ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण आज से 

Khula Sach

Mirzapur : महामारी को देखते हुए भैरप्रसाद ट्रस्ट जमीन पर अस्पताल खुले

Khula Sach

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 28 दिसंबर 2020

Khula Sach

Leave a Comment