Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Navi Mumbai : सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ मे राष्ट्रीय संविधान दिवस का भव्य आयोजन

नवी मुंबई : सेंट विल्फ्रेड ग्रुप ऑफ कॉलेज, पनवेल की विधि विभाग ने संविधान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न संविधानविद और मुंबई हाई कोर्ट के प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित थे। जिसमे से डॉ. आर.सी.राय, रामध्यान सिंह यादव, भाग्यश्री कमले और मुम्बई पूछ न्यायालय के श्री प्रसाद भैरव उपस्थित थे। इस दिवस पर विधि के छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, महाविद्यालय को रंगोलियां और पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती, गणपति बप्पा, शिवाजी महाराज व बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रचार डॉ मृत्युंजय पांडे ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए इस दिवस की उपयोगिता का उल्लेखित किया।

उन्होंने संधान के उद्देश्य का पर छात्रों का ध्यान आकर्षित करते हुए वास्तविक समाजवाद को प्रभावित किया एवं यह बताया की वास्तविक समाजवाद तब स्थापित होगा जब हम ऊंच-नीच अमीर गरीब पढ़ा लिखा अनपढ़ जातिवाद, क्षेत्रवाद इत्यादि से ऊपर उठकर सभी के प्रति समान भावना व समान आदर रखेंगे तभी वास्तविक समाजवाद समाज में स्थापित होगा। वास्तविक समाजवाद से से ही देश की प्रगति संभव है साथ ही साथ देश की एकता और अखंडता को बल मिलेगा, इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए कि हमारे आस पास रहने वाले लोगों के बीच में भाईचारा स्थापित हो सके। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री प्रकाश परब ने भारतीय संविधान की अनुच्छेद 13 और अनुच्छेद 368 पर प्रकाश डालती हुई संविधान के मूलभूत संरचना का व्याख्या करती हुई स्पष्ट किया कि भारत में संविधान सर्वोच्च है। विधि तृतीय वर्ष के छात्र श्री मेघनाथ तांडेल ने भारतीय संविधान की विशेषता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में श्री अनमोल जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर को सफल बनाने के लिए श्री प्रदुम, तेजस , विधी के सभी विद्यार्थी के साथ श्री पंकज पाटिल , श्री मति अलीशा जगताप का परिश्रम को उल्लेखित किया गाया। महा विद्यालय के सचिव श्री केशव वडाया ने विलफ्रेड ग्रूप ऑफ कॉलेज, छत्रपति शिवजी महाराज विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी रुग्णालय के सभी प्राधापक, पदाधिकारी एवम सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना ज्ञापित किया।

Related posts

मैं तेरा बीएफ हूँ न !

Khula Sach

जी लाइव द्वारा एक संस्कृति उत्सव अर्थ का आयोजन 

Khula Sach

इंडोस्टार सरिया द्वारा आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स का सम्मान समारोह

Khula Sach

Leave a Comment