Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : माॅ गंगा आरती में शामिल हुई भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री व मिर्ज़ापुर प्रभारी अनामिका चौधरी

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में माॅ विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थित पक्का घाट पर आयोजित दैनिक माॅ गंगा आरती में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अनामिका चौधरी व विशिष्ट अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश मंत्री बोली मेरा माॅ गंगा से जन्म से जुड़ी हु। हमेशा गंगा सफाई अभियान चलाती रहती हु। बहुत अच्छा लगा माॅ विंध्यवासिनी धाम में ऐसा मनोरम माॅ गंगा की आरती देखकर। जब-जब मौका मिलेगा आती रहुंगी।

आरती पश्चात आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व पुरी टीम द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर माॅ का चित्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर आरती अर्चको में प्रमुख रामानन्द तिवारी, धीरज तिवारी, साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, गगन, दिनेश, बलवंत, रितिक, विश्वनाथ, नितेश तिवारी, राहुल, हिमांशु व क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मदन लाल बिंद, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा गोविंद प्रसाद, विकास चन्द गुप्ता, रणजीत सिंह पटेल, मोहित मिश्रा, अलंकार जायसवाल आदि लोग शामिल हुए।

Related posts

Mumbai : उर्दू अख़बार के 200 वर्ष का सफर पूरे होने पर “पत्रकार विकास फाउंडेशन” द्वारा मनाया गया जश्न

Khula Sach

Mirzapur : मिशन पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति के तहत समाहित होंगी सभी योजनायें

Khula Sach

नवनीत एजुकेशन लिमिटेड ने शिक्षा व्यवसाय के क्षेत्र में 60 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में ‘प्रोग्रेस लिमिटलेस’ अभियान की शुरुआत की

Khula Sach

Leave a Comment