वाराणसी, (उ.प्र.) : दिव्यांग खेल रत्न/ प्रतिभा सम्मान समारोह डॉ हरिहर नाथ त्रिपाठी सभागार सामाजिक विज्ञान संकाय संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने खेल में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट योगदान एवं प्रदर्शन दिया है तथा उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जो कि दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं उत्साह वर्धन का काम सतत रूप से करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कमलेश कुमार पांडेय, पूर्व मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को अवसर एवं संसाधन भी लेते हुए देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने में सक्षम है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो कौशल किशोर मिश्रा, संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने बताया कि मालवीय जी सदैव दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए प्रयास रत रहते थे ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश प्रदान करते हैं।
डॉ संजय चौरसिया प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन साल भर दिव्यांगों के दिव्यांग खिलाड़ियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, उत्साहवर्धन तथा खेलों के आयोजन के लिए तत्पर रहती है। डॉ उत्तम ओझा सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार एवं महासचिव उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि एसोसिएशन दिव्यांगजनों के लिए वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रो. मृत्युंजय मिश्रा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, बीएचयू, डॉ तुलसीदास, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ मनोज तिवारी, पूजा दीक्षित, सुमित सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन 3 संस्थाओं समर्था दिव्यांग स्पोर्ट अकादमी, सेविका दिव्यांगजन ट्रस्ट व मेरा देश मेरा दायित्व ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रियंका शर्मा, कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला रावत तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन नमिता सिंह ने किया।