Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : गंगा में नाव डूबी, नाव में नाविक सहित सवार सभी 18 सुरक्षित

मामला अत्यंत गम्भीर है, दोषियों पर कार्यवाई होगी – डीएम

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : स्थानीय विंध्याचल कोतवाली अंतर्गत बनवारी पुर गाँव के गंगाघाट के समीप अतिरिक्त बोझ के कारण नाव डूबी। नाव में दो नाविक सहित सवार कुल अट्ठारह लोग सुरक्षित। प्राप्त जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल कोतवाली अंतर्गत बनवारी पुर गाँव के सामने गंगानदी के उस पार से खेतों में कामकर नाव से इस पार लौट रही चार महिलाएं, बारह बालिकाएं व दो नाव चालक क्रमशः कल्लू व शनि दोनो नाविक तथा बाकी सवार रेखा, संतोषी, पुष्पा, संगीता, श्रेया, खुशी, नेमा, जिउती, सुनीता, साधना, सुधा, शिवदेवी, बेबी, पायल, निशा व सुनीता किनारे पर पहुँचने से पूर्व ही जिस नाव पर सभी सवार थे। अतिरिक्त बोझ के कारण डूबने लगी। पल भर में नाव पर सवार सभी नदी में गिर गए।

स्थानीयों के अनुसार सभी सवार तैरना जानते थे कुछ बच्चियां तैर कर किनारे पहुँच गई। बाकियों की मदद के लिए कुछ नाविक तत्काल मौके पर पहुंचे तथा बारी बारी से सभी महिलाओं व बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया। कड़ाके की ठंड व गंगानदी के जल भी काफी ठंडा था, जिसके कारण एक महिला व दो बच्चीयों की हालत थोड़ी खराब हो गई, उनको उपस्थित लोगों ने विन्ध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र सबसे पहले पहुँचे। घटना की गूंज प्रदेश सरकार तक पहुंच चुकी थी। इसलिए जनपद के आलाधिकारियों को पहुँचने में भी देर नही लगी।

मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार राय दलबल के साथ पहुंचे। धीरे धीरे कुल चौदह महिलाओं व बच्चियों को सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। तीन अपने घरों पर सामान्य हालत में थी। एक नाविक फरार था। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सन्तोष कुमार सिंह के अनुसार सभी लोग प्राथमिक उपचार के पश्चात अब पूरी तरह सामान्य है। इस घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है, एक छोटी नाव पर इतने लोग सवार थे। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। घटना का सुबह सवा नौ बजे के करीब बताई जा रही है।

Related posts

ज़ी बॉलीवुड पर इस वीकेंड ‘धड़क’ के प्रीमियर के साथ अपने दिल में जगाइए 101% शुद्ध रोमांस !

Khula Sach

2021 के लिए सामान्य आउटलुकः भारत और दुनिया के लिए कैसा रहेगा साल

Khula Sach

संदेशपरक फिल्म ‘बांछड़ा’ और ‘धर्म द्वन्द’ की शूटिंग 28 मार्च से लखनऊ में शुरू होगी

Khula Sach

Leave a Comment