स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मिर्जापुर : रमईपट्टी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल स्मारक शिक्षण संस्थान व ए आर सी एस पब्लिक स्कूल में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ साहित्यकार एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव भोलानाथ कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कहाकि देश की आजादी के लिए लम्बा संघर्ष चला है। इसमें न जाने कितने लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। आज हमें मिल-जुल कर देश के विकास में लगना है और उनके सपने को पूरा करना है।
विशिष्ठ अतिथि आनंद अमित ने कहाकि आजादी के लिए जान देने वालों का सपना था कि नया भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए। विशिष्ट अतिथि केदारनाथ सविता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। विद्यालय के प्रबंधक राकेश शुक्ल ने कहाकि महात्मा गांधी, सुबास चंद्र बोस, पं जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि आजादी के जनक रहे हैं। इनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष चंद्र शुक्ल ने कहाकि आप बच्चों को अमर शहीदों सें देश प्रेम और अनुशासन की शिक्षा लेनी चाहिेए। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने मनोहारी संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय रहा। अतिथियों ने उल्लेखनीय प्रस्तुति के लिए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अजय पांडेय ने किया। जितेंद्र प्रजापति, अंकित श्रीवास्तव, शशिबाला श्रीवास्तव, प्रियंका विश्वकर्मा, अर्चना गुप्ता, परबीन बानो (सभी शिक्षक) इस अवसर पर शामिल रहे।