Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : आज बुजुर्गों के खातों में सरकार भेजेगी पेंशन की दूसरी किस्ते

वृद्धावस्था पेंशन में प्रतिमाह 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई, प्रदेश के 55 लाख से अधिक वृद्धजन हुए लाभान्वित

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : योगी सरकार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को वृद्धावस्थाई पेंशन की दूसरी तिमाही की किस्त् देने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस शुक्रवार यानि एक अक्टूेबर को प्रदेश में मनाया जाएगा। ऐसे में मुख्य‍मंत्री योगी आदित्याअनाथ ने  वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र वृद्धजनों के बैंक खातों में पेंशन की दूसरी किस्त भेजने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए। उन्होंरने बैठक में कहा कि पेंशन की यह राशि वृद्धजनों के लिए बड़ा संबल है। इसके भुगतान में कतई देरी न की जाए।

समाज कल्याण अधिकारी गिरीश कुमार दुबे ने बताया कि विभाग की ओर से 55 लाख 77 हजार से अधिक वृद्धजनों के खातों में पेंशन की धनराैशि भेजी जायेगी। प्रत्येयक बुजुर्ग को तीन माह की पेंशन यानि 1500–1500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि योगी सरकार ने वृद्धावस्थार पेंशन में 100 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए बुजुर्गों को काफी राहत दी है। प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपए की पेंशन में 100 रुपए का इजाफा कर 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की। जिससे इन बुजुर्गों का सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। बता दें कि 55 लाख 77 हजार से अधिक वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है।

Related posts

लेक्ट्रिक्स ईवी ने 2.3 किलोवाट बैटरी के साथ ‘एलएक्सएस 2.0’ लॉन्च की

Khula Sach

Mirzapur : चेक डेमो के निमार्ण में गुणवत्ता पर दे ध्यान – जिलाधिकारी

Khula Sach

6.626 Kg चरस के साथ एनसीबी व आरपीएफ ने दिल्ली से मुंबई आ रहे तीन लोग ग‍िरफ्तार

Khula Sach

Leave a Comment