Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : मनरेगा घोटाला की जांच के लिए सीबीआई की दो सदस्यीय टीम हालिया पहुंची

रिपोर्ट : चंदन अग्रहरी

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : हलिया विकास खंड में वर्ष 2007-2010 में मनरेगा व क्षेत्र पंचायत से हुए कार्यों की जांच पड़ताल के लिए सीबीआई टीम बुधवार को ब्लाक पर पहुंची। इससे ब्लाक पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

दो सदस्यीय सीबीआई टीम सुबह लौहरौंह ग्राम पंचायत के मटिखना गांव पहुंची। वर्ष 2007-2010 में मनरेगा व क्षेत्र पंचायत मद से प्राथमिक विद्यालय दिघुली से कोटा तक बने तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग के लिए कार्य के लिए कार्य करने वाले श्रमिकों जगन्नाथ, रन्नो, सोनिया का बयान दर्ज किया। पूछताछ में तीनों श्रमिकों ने उक्त योजना में किसी प्रकार का कार्य नहीं करना बताया। पप्पू नामक श्रमिक मौके पर नहीं मिला। जिसके बयान के लिए टीम ने बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे ग्राम रोजगार सेवक के साथ ब्लाक मुख्यालय बुलाया है। इससे पहले भी सीबीआई टीम इसमें कार्य कर चुके अन्य श्रमिकों का बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई की टीम ब्लाक मुख्यालय हलिया पर भी गई। जहां क्षेत्र पंचायत का अभिलेख तैयार कर रहे एक युवक से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया। लगभग दो घंटे तक अभिलेखों की जांच पड़ताल कर टीम ब्लाक पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर जिला मुख्यालय वापस लौट गई।

Related posts

Mirzapur : गोंड आदिवासियों अपने हक के लिए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य निदेशक एव उप निदेशक से मिलकर निष्पक्ष जाँच की माँग की

Khula Sach

New Delhi : एम वी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण महत्व व हमारा अस्तित्व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Khula Sach

Mirzapur : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर शेरवा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मंगल बियार स्मृति द्वार का हुआ निर्माण

Khula Sach

Leave a Comment